अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं "Samsung Galaxy S25 Edge" तो शायद आप फंस रहे हैं

क्या "Samsung Galaxy S25 Edge" 70000 /- की प्राइस में Worth phone है ? 

Samsung Galaxy S25 Edge Full Review


सैमसंग का नाम तो हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं सैमसंग एक जानी मानी और काफी पुरानी कंपनी है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आपको 70 या 80 हजार रुपए खर्च करने है किसी फोन को लेने में तो इतने पैसे खर्च करने से पहले उस फोन की सारी डिटेल्स, सारी खूबियां, और सारी कमियां जान लेना भी बहुत जरूरी है । जितनी प्राइस में samsung इतने सारे फीचर्स दे रहा है उससे कम प्राइस में कई दूसरी कंपनियां भी अच्छे अच्छे फीचर्स दे रही हैं लेकिन बात सिर्फ आ जाती है ब्रांडिंग पर, Samsung का ब्रांड देखकर ही लोग अपना 100% भरोसा कर लेते हैं उस फोन पर , खैर चलिए जानते हैं हम इस फोन के बारे में कि ये फोन लेने लायक है भी या नहीं ।



New Samsung Galaxy S25 Edge mobile review

फोन ओवरऑल हर तरह से अच्छा है फोन पतला होने की वजह से ये कुछ ज्यादा ही हाइलाइट है लेकिन मेरे हिसाब से इसकी price थोड़ा सा over रही है, फिर भी अगर आपको ये फोन पसंद आ रहा है तो आप बिल्कुल ले सकते हैं ।

आइए जानते हैं इसके कुछ specific और special फीचर्स के बारे में -

Camera 📸 

1- इसमें आपको 200MP कैमरा देखने को मिलेगा अपने प्रमुख सेंसर के साथ, यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए काफी बेहतर है जो फोटोग्राफी के शौकीन होते हैं। इस फोन से आप next level की फोटो निकाल सकते हो ।

Diaplay 

2- डिस्प्ले  की बात करे तो इसमें 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है । 120Hz होने का साफ मतलब है कि फोन मक्खन के जैसा smooth चलेगा ।

Processor 

3- इसमें आपको Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर मिलता है जो कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। 12GB LPDDR5x RAM के  साथ आप मल्टीटास्किंग में भी आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है ।


Battery 

4- 3,900mAh की बड़ी बैटरी के साथ इसमें मिलता है 25W का वायर्ड  चार्जर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने